दो मित्र

एक गांव में दो मित्र रहते थे दोनों बड़े ही अच्छे मित्र थे। दोनों अपने अपने घर पर अच्छे तरीके से रहते थे और अच्छे तरीके से बातें करते रहते थे एक दिन पहले मित्र का बर्थडे आया और वह दूसरे मित्र को अपने घर पर बुलाया पर दोनों ने एक दूसरे की तरफ नहीं देखा पहले मित्र ने सोचा कि उसे कुछ परेशानियां होंगी तो उसने उसके पास गया और उसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि यार मेरा एग्जाम नहीं निकल पाया है और वह पूरे दिल से बर्थडे पार्टी भी नहीं बना पाया और अपने घर चला गया और तब दूसरे दिन उसके मित्र को यह बात पता चली कि उसने सुसाइड कर लिया है ।।उसका मित्र बहुत दुखी हुआ और वह उसके घर गया तू सब कुछ देख कर हैरान रह गया और उदास मन घर लौट आया दोस्तों इस कहानी समैया पता चलती हैं कि एग्जाम ही हमारी जिंदगी नहीं है। बल्कि हमालाइफ नहीं  आप सिर्फ हमेशा अपने गोल को याद रखें। यह याद ना रखें कि हमारा नंबर एग्जाम में कम आया है। और जितना हो सके इस प्रकृति के साथ जुड़े रहे। डीप ब्रीथिंग करें और अपनी हेल्थ को काबू में रखें।

Comments

Popular posts from this blog

Black and Alluvial soil ..Soil of india